विनोद कुमार @ चन्दवक, जौनपुर। 'एक प्यार का नगमा है, कच्चा बादाम व बचपन का प्यार जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और इसे गाने वाले लोग रातों—रात स्टार बन गए। अब ऐसा ही एक और गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है जिसके बोल है 'राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया' जिसे मो. इमरान ने गाया है। इस गीत को प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गीत गायिका नेहा राठौर ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके बाद यह गीत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी जिसे देख लोग गंगा—जमुना तहजीब की मिसाल देते हुए असली संस्कृति और सभ्यता व सुंदर भारत की पहचान बता रहे हैं।
चाचा, आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये
जौनपुर के आखिर छोर पर बसा पतरही (कोपा) गांव निवासी मो. इमरान को बचपन से ही लोकगीत गाने का शौक था। पिता मो. इस्लाम आल्हा व कौवाली के सम्राट थे। इमरान 5 बहनों में इकलौते हैं। लोक गीत गाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इमरान ने बताया कि गांव के आयुष चतुर्वेदी के बहन की शादी थी। विदाई के दौरान मौजूद लोगों ने विदाई गीत की मांग कर दी जिस पर 'राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया' गीत गाने लगा, गीत सुन रहे आयुष चतुर्वेदी ने अपने मोबाइल में गीत को रिकॉर्ड कर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद कई लोगों ने फोन कर बधाई देते हुए बताया कि चाचा आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं।
इस संस्कृति को कौन मिटा पाएगा...?
पतरही गांव निवासी आयुष चतुर्वेदी ने अपने ऑफिसियल सोशल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि हमारे परिवार की शादी में लड़की की विदाई पर गीत गाते इमरान भाई। रेलवे क्रासिंग के उस पार रहते हैं। गीत के बोल 'राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया' इस संस्कृति को कौन मिटा पाएगा? हमेशा बची रहेगी।
घर जाने का रास्ता नहीं, बांस के सहारे पहुंची बिजली
मो. इमरान को गाय पालने का शौक है। रोज गाय की देख—रेख करना, चारा खिलाना, उनकी दैनिक जिम्मेदारियों में से एक है। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की लाभकारी योजनाओं में से केवल राशन कार्ड ही मिल सका है। बांस के सहारे बिजली घर तक पहुंची है। साथ ही घर तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। पगडंडियों के सहारे घर तक पहुंचते हैं।
हमारी परम्परा को सियासत के दलाल हमसे छीनना चाहते हैं: नेहा
देश की मशहूर भोजपुरी लोक गीत गायिका नेहा राठौर ने अपने ऑफिसियल सोशल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर तंज कसते हुए लिखा कि 'राम करे बबुआ के लागे ना नजरिया' इमरान जी रामजी का गीत गा रहे हैं। ये है हमारा भारत, ये हैं हमारी तहजीब, ये है हमारी परंपरा... जिसे सियासत के दलाल हमसे छीनना चाहते हैं। ये है हमारा कल्चर, जिसे वोटों के गिद्ध मिटा देना चाहते हैं... इसे बचाना हमारा काम है, हमारी जिम्मेदारी है। फिर क्या था? देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। लोग वायरल इमरान को ढूंढने लगे। नेहा राठौर का नाम सुन इमरान के चेहरे पर खुशी झा गई। उन्होंने नेहा राठौर को देश की एक बेहतरीन भोजपुरी लोक गीत गायिका बताते हुए उनका आभार जताया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news