राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को टप्पेबाजी (नकली नोट दिखाकर धोखा देने) की घटना का खुलासा करते हुए तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कागज़ और दफ्ती से तैयार कथित नोटों की गड्डी तथा चोरी की ज्वेलरी बेचकर प्राप्त पाँच हज़ार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है। थाना प्रभारी खेतासराय प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया गया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में 02 दिसम्बर को टप्पेबाजी की घटना सामने आई थी। पीड़िता की सूचना पर 09 दिसम्बर को थाना खेतासराय में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले। मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे रेलवे स्टेशन खेतासराय के पीछे आइडियल स्कूल के पास से तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद कुमार यादव, पुत्र लाल बहादुर, निवासी सिंगारपुर थाना दीदारगंज, आज़मगढ़, विमल कुमार, पुत्र अच्छेलाल, निवासी फदगुहिया, थाना फूलपुर, आज़मगढ़ व मनोज कुमार, पुत्र जालिम, निवासी सिंगारपुर, थाना दीदारगंज, आज़मगढ़ शामिल हैं। तीनों आरोपी पहले भी कई गंभीर धाराओं में नामजद रह चुके हैं। इनके खिलाफ खेतासराय, फूलपुर, सोहरामऊ (उन्नाव), दीदारगंज तथा निजामबाद थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें धोखाधड़ी, मारपीट, पास्को के प्रावधान, आपराधिक षड्यंत्र एवं धोखा देकर संपत्ति हड़पने जैसे अपराध शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल सतेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, न्यायाधीश वर्मा व आशुतोष तिवारी शामिल हैं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news