जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने उपस्थित सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम और बढ़ी हुई अवधि के संदर्भ में जानकारी दिया। साथ ही उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधिगण को अवगत कराया कि कलेक्टीबल और नॉन कलेक्टीबल फॉर्म के डिजिटाइजेशन के पश्चात विधानसभा क्षेत्र बदलापुर में 100 प्रतिशत, शाहगंज में 100, जौनपुर में 99.93, मल्हनी में 100, मुंगराबादशाहपुर में 100, मछलीशहर में 100, मडियाहू में 100, जाफराबाद में 100 और केराकत में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य हो चुका है। इस प्रकार जनपद में कुल 99.99 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है। राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष/ प्रतिनिधिगण ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान सभी विधानसभाओं के इआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर सहित बीएलओ के कार्यों की सराहना भी किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बीजेपी से पीयूष गुप्ता, सुदर्शन सिंह, स्कंद पटेल, विजय पटेल, गुलाब चंद्र यादव, विजय पटेल, सपा से हीरा लाल विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष बीएसपी संग्राम भारती, जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ योगेश विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष/प्रभारी आप राजेंद्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, महमूद अली, रितेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news