जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने जनपद में संचालित गोशालाओं में व्यवस्थाओं, गोवंश संरक्षण, चारा प्रबंधन एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोवंशों के पोषण हेतु गोशालाओं में हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जई एवं बरसीम की बुवाई कराने के निर्देश दिये गये जिससे गोवंशों को पौष्टिक चारा नियमित रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी गोशालाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। गोशालाओं की साफ-सफाई, पेयजल, चारा, दवाइयों एवं रख-रखाव की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों को धूप भी दिखाया जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 19 से 25 दिसंबर तक "सुशासन सप्ताह" मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव सहित पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news