Jaunpur News : ​शाहगंज तहसील सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय तहसील के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिको से क्रमवार डिजीटाइजेशन की अद्यतन जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़ी तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि डिजीटाइजेशन के दौरान मतदाता सूची 2003 से मैपिंग अवश्य करा लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया सुचारू रूप क्रियान्वित की जा रही हैं। डिजीटाइजेशन प्रक्रिया में बीएलओ के सहयोग के लिए सुपरवाइजर के रूप में लेखपाल, अध्यापक और पंचायत सहायक भी लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद मे 100 से अधिक बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाई है जिसके क्रम में उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ, बीएलए को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ उत्साहपूर्वक कार्य करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करें और इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बने।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में विधानसभा शाहगंज में उत्तम कार्य सम्पादित किये जाने पर उपजिलाधिकारी, बीएलओ, लेखपाल, अध्यापक सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यो की सराहना किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534