Jaunpur News : ​सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म, कृषक अंश जमा करने की अंतिम तिथि तय

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पी०एम० कुसुम) सोलर पम्प योजना 2025-26 में अनुदान पर सोलरपम्प के स्थापित किये जाने हेतु 26 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 15 दिसम्बर तक जिन कृषकों द्वारा बुकिंग की गयी थी। इस मध्यावधि में जिन कृषकों ने सोलरपम्प हेतु बुकिंग किये थे, उनकी बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है। सम्बन्धित किसान पोर्टल से अपना चालान जनरेट करवाकर इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में 31 दिसम्बर से पूर्व तक अपना अवशेष कृषक अंश जमा कर सोरपम्प प्राप्त करें। विभागीय चालान जनरेट करने हेतु वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या डालते हुये चालान जनरेट किया जायेगा। अवशेष कृषक अंश की निर्धारित धनराशि कृषक को इसी चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि के अन्दर जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और टोकन की धनराशि जब्त हो जायेगी। कृषकों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द अवशेष कृषक अंश जमा करते हुये आवश्यक अभिलेख चालान की एक विभागीय प्रति सहित कृषि विभाग में जमा कर दें।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534