Jaunpur News : जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह अक्टूबर से दिसम्बर तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई0जी0आर0एस0/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमन्त्री योजनान्तर्गत आवास से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी जहां अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें जिसके सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व से लम्बित आई0सी0डी0एस0 व एम0डी0एम0 खाद्यान्न परिवहन लागत व प्रोत्साहन राशि निर्गत कराये जाने के सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी को इस निर्देश दिया गया। सिंगल स्टेज परिवहन अन्तर्गत सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड हेतु कम से कम 2 छोटे वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के बाहर निवासित राशनकार्डधारकों/लाभार्थियों की गहन समीक्षा कराये जाने एवं सभी के शत् प्रतिशत ई0के0वाई0सी0 कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप में निरीक्षण/प्रवर्तन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा आश्वस्त किये जाने के उपरान्त उक्त बैठक को समाप्त किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, गैस कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, उचित दर विक्रेता संघ के पदाधिकारी, सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार/प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534