जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद जौनपुर के तत्वावधान में रविवार को मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में पोलियो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अभिभावकों को पोलियो से बचाव के लिए हर बार दो बूंद पोलियो दवा पिलाने की अपील की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि भारत भले ही पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है लेकिन कुछ देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बच्चों को प्रत्येक अभियान में पोलियो की खुराक देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने का आह्वान किया, ताकि वे सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा पोलियो जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र में भ्रमण किया गया, जिसमें उन्होंने नारे लगाकर अभिभावकों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। साथ ही 14 दिसंबर 2025 को मनाए जाने वाले पोलियो दिवस के बारे में भी जानकारी दी गई तथा अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, आशा कार्यकर्ता कमला सिंह, रुखसार अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद दिलशाद, मो. जावेद, बबली देवी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news