राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन आयंगर का जन्मदिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शैक्षिक, साहित्यिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान गणित अध्यापक जयदेव पाण्डेय ने गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित को किसी सीमित दायरे में नहीं बाँधा जा सकता। यह एक ऐसा किरण पुंज है, जिसकी रोशनी और मार्गदर्शन प्रत्येक विषय को किसी न किसी स्तर पर आवश्यक होता है। उन्होंने जीवन में गणित की उपयोगिता और अन्य विषयों से उसके संबंध को सरल शब्दों में समझाया। गणित अध्यापक बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने श्रीनिवास रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन एवं गणित के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान की जानकारी दी। छात्रा अंशिका प्रजापति ने जीवन एक गणित विषय पर कविता प्रस्तुत की। छात्र कुलदीप निषाद एवं छात्रा कृतिका ने गणित पर आधारित कविता गलत न होता तो हम होते दुनिया से अनजान सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवांशु तिवारी एवं गौरव कुमार ने प्रसिद्ध रामानुजन संख्या 1729 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोहम्मद अफसरान एवं कुमारी लाजो ने रामानुजन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। छात्रा पलक राजभर ने रामानुजन सर्कल विधि पर चर्चा करते हुए गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि सोचने की कला है विषय पर कविता प्रस्तुत की। छात्रा आलिया ने श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया, जबकि छात्र अश्विनी कुमार ने उनके जीवन परिचय एवं पीटा फंक्शन के बारे में जानकारी दी। शिवांगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि गणित की भाषा में एक पुत्री के पिता का दर्शन होता है। सृष्टि सिंह एवं अजीत कुमार ने रामानुजन को विभिन्न समय में प्राप्त पुरस्कारों और सम्मानों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अभाव कभी भी विकास में बाधा नहीं बन सकता है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा काजल एवं निष्ठा यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार यादव, विकास कुमार पाल, नवीन चन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news