आज़मगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में थाना देवगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवनाथपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। उक्त चौपाल मिशन शक्ति अभियान एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के अंतर्गत संयुक्त रूप से किया गया जहां महिलाओं एवं ग्रामीणों को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी लालागंज भूपेश पाण्डेय ने किया जहां थानाध्यक्ष देवगांव निरीक्षक विमल प्रकाश राय, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी गुरुग्यान चंद्र, उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला सहित थाना देवगांव का पुलिस बल उपस्थित रहा। चौपाल के दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों को महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 181 की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध से बचाव हेतु टोल फ्री नंबर 1930 एवं राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के उपयोग के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति सहित अन्य महिला कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सरल एवं प्रभावी ढंग से जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान साइबर सेल आज़मगढ़ से आये हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल ने साइबर अपराधों पर विशेष जागरूकता सत्र लिया। साथ ही महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने हेतु निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया। कहा कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज अथवा लिंक के झांसे में न आएं तथा ओटीपी, एटीएम पिन एवं बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें। सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल, संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट एवं ऑनलाइन मित्रता से सतर्क रहें। डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट, फर्जी नौकरी, लोन एप तथा लॉटरी/इनाम के नाम पर होने वाली ठगी से सावधान रहें। ऑनलाइन खरीदारी एवं डिजिटल भुगतान करते समय केवल प्रमाणित एवं विश्वसनीय वेबसाइट/एप का ही उपयोग करें। मोबाइल फोन में मजबूत पासवर्ड, स्क्रीन लॉक एवं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अवश्य अपनाएं। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर समय गंवाए बिना तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल रूप से सशक्त बनाना रहा। ग्राम चौपाल में उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा पुलिस के इस जनहितकारी प्रयास की सराहना करते हुये भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गयी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news