Azamgarh : ​मिशन शक्ति एवं साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर चौपाल का हुआ आयोजन

आजमगढ़। थाना जीयनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदर सराय में मिशन शक्ति अभियान एवं साइबर क्राइम जागरूकता के अंतर्गत एक संयुक्त ग्राम चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चौपाल के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से जुड़ी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, लाभकारी कार्यक्रमों एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्री पुष्पेश वरुणेश कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुए महिला अधिकारों, सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा के विषय पर उपनिरीक्षक वकील सिंह एवं आरक्षी सर्वेश कुमार द्वारा भी सारगर्भित जानकारी दी गई तथा महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ किसी भी आपात स्थिति में सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को कम्प्लीट किट का वितरण कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। साइबर क्राइम जागरूकता सत्र में मुख्य आरती ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों एवं उनसे बचाव के उपायों पर सरल एवं प्रभावी ढंग से जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामवासियों को बताया कि यदि कोई व्यक्ति फोन पर स्वयं को पुलिस अधिकारी, न्यायालय का अधिकारी, जज अथवा किसी भी सरकारी अधिकारी बताकर भय दिखाते हुए पैसों की मांग करता है, तो वह साइबर फ्रॉड है। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें, क्योंकि पुलिस द्वारा इस प्रकार की कॉल कभी नहीं की जाती। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें अथवा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे स्वयं सतर्क रहें, डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी महिला सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस संयुक्त चौपाल में ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही और कार्यक्रम को अत्यंत सकारात्मक एवं सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534