पाली/सुमेरपुर। राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर शहर की रहने वाली फैशन मॉडल नंदिनी परिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए India Glam 2026 Season 7 में Iconic Award जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भव्य आयोजन 11 जनवरी 2026 को अनंता रिसॉर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच नंदिनी परिहार ने अपने आत्मविश्वास, शानदार रैंप वॉक, स्टाइल और प्रभावशाली पर्सनैलिटी से जूरी और दर्शकों को प्रभावित किया।छोटे शहर की बड़ी उपलब्धि
23 वर्षीय नंदिनी परिहार एक फैशन मॉडल हैं, जिन्होंने छोटे शहर से निकलकर बड़े मंच तक का सफर तय किया है। उनकी यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। नंदिनी की सफलता यह साबित करती है कि काबिलियत किसी शहर या सुविधाओं की मोहताज नहीं होती।
मंच पर बिखेरा जलवा
कार्यक्रम के दौरान नंदिनी की प्रस्तुति को जजेस से विशेष सराहना मिली। उनकी आत्मविश्वास भरी मौजूदगी और संतुलित प्रस्तुति ने उन्हें इस सीजन की सबसे अलग पहचान दिलाई, जिसके चलते उन्हें Iconic Award से सम्मानित किया गया।
राजस्थान के लिए गर्व का क्षण
नंदिनी परिहार की इस जीत से सुमेरपुर, पाली सहित पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ी के मॉडल्स के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।
नंदिनी परिहार ने अपने जीत का श्रेय अपनी मां हंसा परिहार और छोटी बहन माही ताराचन्द परिहार को दिया साथ ही अपने स्व.पिताजी ताराचन्द परिहार को आभार प्रकट किया, उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हो पाया हैं।
नंदिनी परिहार की यह उपलब्धि साबित करती है कि छोटे शहर से भी बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news