पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद होंगे मुख्य अतिथि
जौनपुर। अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट जौनपुर का स्थापना दिवस आगामी 11 जनवरी को होटल जे एम एस ग्रैंड पचहटिया भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इस अवसर पर समाजसेवा, खेल, शिक्षक चिकित्सक किन्नर के साथ पत्रकार एवं प्रेरणा से जुड़े लोगो को कार्यक्रम में सम्मनित किया जाएगा।
उर्वशी सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व तीन बार के विश्व विजेता अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन अशोक ध्यानचंद शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ेगी। समारोह के दौरान ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उपलब्धियों को साझा किया जाएगा तथा भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करना है। स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को खेल, अनुशासन और समाजसेवा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद अपने अनुभव साझा करेंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। प्रेस वार्ता मे महा सचिव डॉ.पी.के सिंह, महासचिव राधिका सिंह भी उपस्थित रही।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news