Jaunpur : ​जेसीआई चेतना का 11वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। जेसीआई चेतना का 11वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ जहां नवचयनित अध्यक्ष सरला महेश्वरी को निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने शपथ दिलायी। इसके उपरान्त अध्यक्ष  सरला माहेश्वरी ने सचिव वंशिका सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता सहित नवगठित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके पहले मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष गौरव सेठ ने दीप प्रज्ववलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री यादव ने नशा उन्मूलन व स्वच्छता अभियान पर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि संस्था प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के नारे को चरितार्थ कर रही है। विशिष्ट अतिथि गौरव सेठ मंडलाध्यक्ष जोन 3 ने संस्था द्वारा अत्यधिक ग्रोथ देने पर विशेष गोल्डेन कॉलर अध्यक्ष सरला महेश्वरी को प्रदान किया गया। इंस्टॉलिंग आफ़िसर विनायक गुप्ता ने सदस्यों को शपथ दिलाते हुये पिन प्रदान किया तो पूर्व अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने साल भर किये गये कार्यों हेतु सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में नवचयनित अध्यक्ष सरला मालेश्वरी ने जेजे विंग चेयरपर्सन मायरा सिंह एवं सचिव संवृद्धि शर्मा को आई कार्ड प्रदान किया।
अन्त में अतिथियों ने कम्बल वितरण, मच्छरदानी वितरण, वॉटर प्यूरीफायर वितरण आदि कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही रक्तदान जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन ज्यंती श्रीवास्तव व यशिता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष सरला माहेश्वरी ने सम्मानित किया तो आभार वंशिका सिंह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, समाजसेवी शशांक सिंह रानू, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के श्रीकांत माहेश्वरी, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ, डा. रजनीकांत द्विवेदी, भ्रमेश गुप्ता, सभासद मनीषदेव, मनीष गुप्ता, अंजना सिंह, समाजसेविका अंजू पाठक, जिला विपणन अधिकारी अनिल गुप्ता, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, डा. चित्रलेखा सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता रहीं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534