Jaunpur : नेत्र चिकित्सा शिविर में 154 लोग हुये लाभान्वित, 28 मरीजों का होगा निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण

जौनपुर। राष्ट्रीय अन्धत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद आपरेशन व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर निकट कुत्तुपुर तिराहा पर लगा जहां 154 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच में 28 रोगी मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये सभी चयनित मरीजों का आपरेशन आरजे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी में निःशुल्क कराया जायेगा। शिविर में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की नेत्र चिकित्सक डॉ. लवली शाह सहित चंदन पटेल, अंशिका श्रीवास्तव, रेनू सिंह, संदीप सिंह ने रोगियों की जांच किया।
इसी क्रम में संयोजक डा. संदीप मौर्य ने बताया कि नेत्र सुरक्षा और उपचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर माह के दूसरे मंगलवार को यहां शिविर आयोजित होता है। वाराणसी में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद तीसरे दिन मरीज़ को इसी कैंप स्थल पर छोड़ दिया जायेगा। अगला शिविर इसी स्थान पर 10 फरवरी को लगेगा जरुरतमंद शिविर का लाभ उठा सकते हैं। चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिवस पर आर्थिक रुप से कमजोर एवं वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर नेत्र उपचार उपलब्ध कराने हेतु लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा ये शिविर आयोजित किया गया है।
इसके पहले संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव योगेश साहू, डा. चन्द्रकला मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, लखन श्रीवास्तव, अजय आनन्द, शत्रुघ्न मौर्य, गोपीचंद साहू सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534