Jaunpur : ​उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 16वां मतदाता जागरूकता अभियान

मडियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के छात्र-छात्राओं ने मडियाहूं तहसील के उप जिलाधिकारी नवीन कुमार मडियाहूं तहसील के तहसीलदार नायब तहसीलदार महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक के साथ राष्ट्रीय मतदान हेतु शपथ ग्रहण किया तथा मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी और स्काउट के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुरेश पाठक एवं मडियाहूं तहसील के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में भव्य जन जागरण रैली निकाली गई। यह रैली मडियाहूं पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर पूरे मड़ियाहूं कस्बे जन जागरण करते हुए वापस मडियाहूं पीजी कॉलेज परिसर में समाप्त हुई रैली के आगे मड़ियाहूं तहसील के उपजिलाधिकारी महाविद्यालय के प्राचार्य मड़ियाहूं तहसील के तहसीलदार नायब तहसीलदार मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी कस्बा लेखपाल प्रमोद पंकज पाठक, डॉ श्याम दत्त दुबे, डॉक्टर दिव्य प्रकाश, डॉ पवन मिश्रा, डॉक्टर आशीष उपाध्याय, डॉ अरुण गौतम, डॉक्टर अमिताभ पांडे, डॉक्टर विवेक मिश्रा रैली का नेतृत्व कर रहे थे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मनोर मिश्रा, डॉक्टर सुशील मिश्रा, डॉक्टर सुषमा मिश्रा के साथ डा रेणुका पांडे कर रहे थे। रैली के समापन अवसर पर प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने सभी आगंतुकों महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्रों को सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534