Jaunpur : ​केराकत टीम ने मऊ को 2-1 हराकर बनी विजेता

केराकत, जौनपुर। नार्मल स्कूल केराकत के मैदान पर चल रही चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को केराकत स्पोर्टिंग क्लब व मऊ स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें केराकत टीम ने मऊ की टीम 2-1 से हराकर विजेता बनकर कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के प्रथम हाफ में केराकत टीम ने एक गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में मेजबान टीम केराकत ने एक गोल दाग दिया। थोड़ी ही देर में मेहमान टीम मऊ ने एक ही गोल दाग सकी। मैच समाप्त होने के बाद केराकत तीम को 2-1 से विजेता घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज व विधायक तुफानी सरोज व विशिष्ट अतिथि विजय यादव ने विजेता व उप विजेता टीम को चमचमाती कप व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि खेल ही एक साधन है जिसमें सभी तरह के भेदभाव मिट जाते है। बस खिलाडियो में सौहार्द की भावना जरूर होना चाहिए।
विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि खेल से मन मष्तिष्क व शरीर तीनों स्वस्थ होता है। हार जीत होना एक विधा है। लेकिन कभी भी हार से नहीं घबराना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप गाजीपुर के चेयरमैन विजय यादव ने कहा कि हार उसकी होती है जो हिम्मत हार जाता है। जीत उसकी होती जिसका हौसला हमेशा जवां होता है। इस अवसर पर आर पी एस महाविद्यालय उदयचंदपुर के चेयरमैन कृष्ण कुमार यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संयोजक दूधनाथ यादव, जीशान हैदर, स्वतंत्र कुमार, रमेश प्रजापति, सत्यनारायण सेठ आदि उपस्थित रहे। मैच का आंखो देखा हाल बीरू यादव ने कमेन्ट्री दायित्व को बखूबी अंजाम दिया। मैच के रेफरी एमएम लल्लन, इजहार आलम व अमन साहू रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534