Jaunpur : ​प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0: जौनपुर में 3069 आवास स्वीकृत

जौनपुर। गोमती नगर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे करीब 2000 करोड़ की अनुदान राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव, चेयरमैन जफराबाद प्रतिनिधि डा. सरफराज, गौराबादशाहपुर सीतामनी सोनकर, कजगांव फिरोज अहमद खान, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अम्बष्ट सहित समस्त अधिशासी अधिकारियों, अन्य अधिकारिगण, कर्मचारियों तथा योजना के लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत जनपद में 3069 आवास स्वीकृत हुए हैं, लाभार्थियों के खाते में आज प्रथम किस्त की धनराशि अंतरित करते हुए स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान मंत्री जी तथा जिलाधिकारी द्वारा अनवरी, बालकृष्ण प्रजापति, असगरी निशा, गुंजा देवी, लक्ष्मीना प्रजापति, शहनाज बानो, शीला देवी, तमन्ना, कमला देवी, रंजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्य लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राज्यमंत्री द्वारा कहा गया कि शासन का प्रयास है कि सभी के पास अपना खुद का पक्का मकान हो, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसी प्रयोजन से मुख्यमंत्री द्वारा दो लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना अंतर्गत प्रथम किस्त अंतरित की गई है। आप सभी ने जो पक्का आवास का सपना देखा था उसे साकार करने की शुरुआत कीजिए। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं कि सभी पात्र गरीब व्यक्तियों को शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाए, सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार बिना छत के नहीं रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृतियों की भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है सभी वंचित और पात्र लोगों को पक्का मकान देना, जिसका परिणाम है कि आज सभी को आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त उपलब्ध कराई गई, इसका उपयोग आप भवन निर्माण में करते हुए अपने सपने के आशियाने को बनवाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम उद्यमी योजना के अंतर्गत रुपए 5 लाख की ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराई जा रही है सभी वंचित वर्ग के लोगों को राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है, आपके जीवन को उत्कृष्ट बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के केवल नगरीय क्षेत्र में ही अब तक 22000 से अधिक आवास इस योजना अंतर्गत बनवाए गए हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534