जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि परिषद के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया 20 जनवरी दिन मंगलवार को जनपद आगमन पर आ रहे हैं। उक्त तिथि को डा. तोगड़िया प्रयागराज से चलकर सायं 3:30 बजे जौनपुर राजमार्ग से पॉलिटेक्निक चौराहा पहुंचेंगे जहां से रूहट्टा, ओलन्दगंज, चन्द्रा होटल, जेसीज चौराहा, रोडवेज मार्ग से होते हुये टीडी इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि डा. तोगड़िया यहां सायं 6 बजे निकलकर टीडीपीजी कालेज में बने सड़क से होकर वाजिदपुर होते हुये शिव मन्दिर श्री हनुमान वाटिका कुद्दूपुर पहुंचेंगे। यहां से 7:30 बजे निकलकर हाइवे क्रास करके समाजसेवी अखिलेश सिंह के जगदीशपुर में स्थित सिंह कोल्ड स्टोर के बगल में बने आवास पर पहुंचकर विश्राम करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन यानी 21 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे जगदीशपुर से निकलकर जनपद भदोही के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।इसी क्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने अहिप एवं राबद के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित हिन्दू विचारधारा से जुड़े लोगों से उक्त अवसर पर पहुंचकर हिन्दू हृदय सम्राट के विचारों को सुनने का आह्वान किया है। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news