चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार संघ की टीम को 22 रनों से पराजित किया। मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा और पूरे समय खेल भावना का माहौल बना रहा। पुलिस प्रशासन की टीम के प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 80 रन बनाकर 3 विकेट गंवाये। टीम की ओर से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि पत्रकार संघ की टीम में सुशील तिवारी ने 32 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम कैप्टन अजय सिंह के अगवानी में 5 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन ही बना सकी।
इसके पहले उद्घाटन मैच खेतासराय और परसा टीम के बीच खेला गया। खेतासराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 61 रन बनाये जिसके जवाब में परसा की टीम ने 6 ओवर में 62 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। उद्घाटन मैच ने टूर्नामेंट के रोमांचक आगाज की झलक दी। मैच के मुख्य अतिथि नूरजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज व ईडन पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक मनीष सिंह, युवा समाजसेवी मनीष सिंह तथा युवा समाजसेवी सौरभ यादव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और खेलों को सामाजिक एकता का सशक्त माध्यम बताया।मैच में अंपायर की भूमिका मो. फैजान, सौरभ सिंह, विक्की सिंह और विवेक गुप्ता ने निभाई जबकि कमेंट्री शफीक भाई (मानी कला) और आमेर सैंडी (ताखा पश्चिम) ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शाहगंज स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सौरभ यादव, उपाध्यक्ष दियांशु यादव, मैनेजर मो. आरिफ, महामंत्री प्रियांशु गौड़, मंत्री के.डी. सोनकर, कोषाध्यक्ष मंगेश यादव, उप कोषाध्यक्ष मुन्ना यादव सहित अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news