सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मई गांव के वार्ड संख्या 2 में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिससे पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने आशीष मिश्रा उर्फ डब्बू के मकान को निशाना बनाते हुए पहले गेट का ताला तोड़ा और उसके बाद घर में घुसकर कुल तीन घरों के ताले तोड़ दिये।
चोर घरों में रखे पीतल की परात, हांडा सहित अन्य कीमती घरेलू सामान उठा ले गए और मौके से फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना को लेकर लोगों में भय के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस की सक्रियता न के बराबर है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नियमित रात्रि गश्त और सख्त कार्रवाई की जाती तो इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता था।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, नियमित रात्रि गश्त और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि गांव में फिर से सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि पुलिस इस घटना को कितनी गंभीरता से लेती है और कब तक चोरों पर शिकंजा कस पाती है?
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news