Jaunpur : 46 चयनित मरीजों का आपरेशन करायेगा केडीआर फाउण्डेशन

डा. संजय यादव @ बदलापुर, जौनपुर। आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी तथा केवला देवी राम बहाल  फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में केडीआर हाउस कठार में जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विश्वस्तरीय आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा 165 आंख के मरीजों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान 46 मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए बस द्वारा वाराणसी आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया। केडीआर फाउंडेशन के संस्थापक विनोद सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद के लिए चयनित सभी मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन निःशुल्क कराया जाएगा। शेष 119 मरीजों की आंख का परीक्षण करनें के बाद नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अलका ने चश्मा बनवाने सहित अन्य दवाओं के प्रयोग का सलाह दिया। मरीज के नेत्र का परीक्षण आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम में शामिल डॉ अलका, प्रयोगशाला सहायक अर्चना, नेत्र निरीक्षक सोनाक्षी तथा गणेश ने किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के लाभार्थियों ने केडीआर फाउंडेशन के निर्देशक विनोद रामबहाल सिंह तथा सह निदेशक डॉ रमा विनोद सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अमरधारी सिंह, त्रिभुवन सिंह, अशोक सिंह, विनय सिंह, अंकुर सिंह, बृजेश सिंह, आदित्य सिंह, सौरभ सिंह, सौरभ सिंह, रूद्र सिंह, मिथुन सिंह, डब्बू यादव, विराज प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534