सोनू गुप्ता @ रामपुर/सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अमित उपाध्याय पुत्र स्व. रमेश उपाध्याय निवासी ग्राम जामडीह, थाना सुरेरी ने बताया कि फीफिऔना (राईपुर) निवासी प्रवीन दुबे पुत्र कमलाकांत दुबे ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे कुल 5,25,000 रुपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार कुछ धनराशि बैंक तथा कुछ नगद रूप में दी गई थी। पैसा दिए हुए लगभग 8 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन न नौकरी दिलाई गई और न ही धनराशि वापस की गई। बार-बार मांग करने के बावजूद आरोपित द्वारा टालमटोल किया जाता रहा जिससे आहत होकर पीड़ित ने दिनांक 03 जनवरी 2026 को थाना सुरेरी पर लिखित तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 316(2) एवं 318(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news