शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत अर्गूपुर कला गांव स्थित जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को 1600 मीटर महा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसके बाद दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिली जहां युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपनी दौड़ पूरी की। प्रतियोगिता में सूर्य प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें रेंजर साइकिल, स्वर्ण पदक और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं सूरज ने द्वितीय स्थान हासिल किया जिन्हें फैन, रजत पदक और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर रहे दीपू को बैट-बॉल पदक और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम आयोजक विवेक जायसवाल ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करती हैं। इस अवसर पर संदीप अग्रहरि, विवेक यादव उर्फ विक्की, छेदी सिंह, संदीप यादव, राजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news