Jaunpur : ​पत्रकारों ने मैत्री मैच के माध्यम से चाइनीज मांझे से मृतकों को दी श्रद्धांजलि

जनपद। मकर संक्रांति पर नगर के शिया कालेज के मैदान पर पत्रकारों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस आयोजन की खास बात यह रही कि मैच शुरू होने से पहले चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस आयोजन में जनपद के तमाम पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर दो टीमों का गठन हुआ जहां पत्रकार अजीत सिंह, देवेंद्र खरे, हसनैन क़मर दीपू, दीपक सिंह, राजन मिश्रा, सुशील तिवारी, बृजेश मिश्रा, आबिश इमाम, काजू सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मसूद, असलम परवेज, आलोक सिंह, सरस सिंह, अंकित श्रीवास्तव, इमरान अब्बास, दानिश इकबाल, बख्तियार आलम, आमिर अब्बास सहित अन्य पत्रकारों ने मैदान में खेल भावना का परिचय देते हुये मैच खेला।
वहीं काफी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने मैदान के बीच बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जिनमें सुनील सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, रशीद, शब्बीर हैदर, अम्मार आदि प्रमुख रहे। मैच के अम्पायर असगर मेंहदी खान, अर्शी एवं सलमान शेख रहे। आयोजनकर्ता की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार सैयद मो. अब्बास ने निभायी।
इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय ने पत्रकारों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये चाइनीज़ मांझे के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की अपील किया। मैच समाप्त होने के बाद सभी पत्रकारों ने एक साथ खिचड़ी खाकर पर्व का आनन्द लिया जिसकी व्यवस्था विवेक यादव ने की थी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा भी पूरी टीम के साथ रहे जिन्होंने मैदान में खेल रहे पत्रकारों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं का भी सशक्त संदेश दे गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534