Jaunpur : ​एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अमित शुक्ला @ मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सतहरिया इंडस्ट्रियल एस्टेट में एमएसएमई उद्यमियों के लिए एमएसएमई के विकास पर आधारित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आईआईए जौनपुर चैप्टर के सहयोग से हुआ जहां क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक सेक्टर के अधिक से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया गया। उन्हें निर्यात पैकेजिंग, बौद्धिक सम्पदा अधिकार-आईपीआर, जेम, उत्पाद प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, बैंकिंग सुविधाएं, निर्यात इन्शुरन्स, फ़ूड टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अथिति डॉ0 दिनेश चन्द्र, विशिष्ट अथिति मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
एल.बी.एस. यादव निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज ने सभी प्रतिभागी उद्यमियों का स्वागत करते हुए एमएसएमई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया तथा उत्पाद की गुड़वत्ता पर विशेस ध्यान देने के लिए उद्यमियों को बताया। अमित जिंदल चीफ एग्जीक्यूटिव हाकिंस कुकेर्स लिमिटेड जौनपुर ने एमएसएम्ई विकास कार्यालय प्रयागराज की सहराना करते हुए उत्पाद की गुड़वत्ता पर विशेस ध्यान देने के लिए उद्यमियों को बताया।
आलोक कुमार, रोहित जैन, डॉ अंशुमान श्रीवास्तव, आशुतोष राय, शोभित अग्रवाल, सतीश यादव, मुरलीधर महतो, संदीप कुमार एमएसएमई उद्यमियों को प्रदान किये जा रहे बैंकिंग सुविधाओं, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर द्वारा राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में बताया गया। सहायक आयुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जय प्रकाश ने उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
अध्यक्षीय संबोधन में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रतिभागियों के लिए संयुक्त निदेशक कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा किये गये आयोजन के लिए सराहना किया। कोऑर्डिनेटर सहायक निदेशक संजय कुमार ने एमएसएमई मंत्रालय की सभी योजनाओं की पूरी जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान किया। सहायक निदेशक वैभव खरे एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज ने सभी प्रतिभागी उद्यमियों को नवाचार एवं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताते हुए धन्यवाद अर्पित किया। सहायक निदेशक एमएसएमई एस.के.गंगल ने ओपन हाउस वार्ता में प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
अंत में प्रेमचन्द्र कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कपिलदेव राव, भानु प्रकाश, जनार्दन यादव ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यशाला में आईआईए जौनपुर चैप्टर द्वारा उद्योग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया स राष्ट्रीय कार्यशाला में लगभग 150 प्रतिभागियों ने लाभ लिया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534