बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 से 25 जनवरी श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्रृंगार महोत्सव के आयोजनकर्ता शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि इस वर्ष का श्रृंगार महोत्सव भव्य दिव्य होने जा रहा है। श्रृंगार महोत्सव को लेकर 3 दिन पहले से वाराणसी, कलकत्ता के कुशल 15 कारीगरों का आगमन हो चुका है। लाल बाबू माली की देख रेख में सहयोगी कारीगरों के साथ मन्दिर क्षेत्र को सजाया जाएगा। वहीं इस बार वाराणसी, कलकत्ता से रंग बिरंगे फूलों को मंगाया जा रहा है। गुलाब, गेंदा, कामिनी, मोगरा, जाफरी, गुलदस्ते समेत अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूल 21 जनवरी को आ जाएगा। देश प्रदेश के सभी अतिथियों को आमंत्रित किया जा चुका है। श्रृंगार महोत्सव के दौरान भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि मंदिर के पास जीओ टावर के पास नगर पालिका परिषद सफाईकर्मियों द्वारा मैदान की साफ सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है। भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 से 25 जनवरी शाम 5 बजे से शुरू किया जाएगा जिसमें जनपद, देश व प्रदेश के गायक एवं कलाकारों को आमंत्रित किया जा चुका है। भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भव्य दिव्य झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news