जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना के तत्वावधान में नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर बसंत उत्सव का आयोजन हुआ जहां संस्थाध्यक्ष सरला माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा मंदिर पर सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ माँ गोमती के पावन तट पर सदस्यों के साथ नौका विहार का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सचिव वंशिका सिंह ने बताया कि जब ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया तो बसंत ऋतु का आगमन हुआ, इसलिए बसंत पंचमी को देवि सरस्वती का प्राकटय दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं। कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता ने कहा कि बसन्त पंचमी का त्योहार ज्ञान, विद्या और कला के महत्व को दर्शाता है। साथ ही प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधू गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा जी, सोनी जयसवाल, मीरा अग्रहरि, ज्योती श्रीवास्तव, श्रेया, ममता कश्यप, ज्योति यादव, अनीता गुप्ता, चंदा, ज्योति शाह, मीनू, सारदा, इंदिरा, सोना, सुधा, सरिता, शिवानी, गायत्री, रेनू, आचल, संजू सेठ, संगीता सेठ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक रोशनी केसरवानी, अनीता गुप्ता और ज्योति शाह रहीं। सचिव वंशिका सिंह ने बताया कि जोन से आये कार्यक्रम इन्फ़्लुएंसर मीट का भी आयोजन हुआ। मुहम्मद सहजील एवं मायरा सिंह को बुलाकर जेसीआई इंडिया को रील और वीडियो के माध्यम से प्रसारित करने का निर्देश दिया गया। उनको संस्था से जोड़कर जेसीआई इंडिया के सभी कार्यक्रमों को मीडिया और सोशल साइट्स से प्रमोट करने की दिशा में नया क़दम उठाया गया। तत्पश्चात सभी इन्फ़्लुएंसर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news