जौनपुर। जनपद में जश्ने मेराजुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान औलिया सीरत कमेटी की ओर से शुक्रवार को सुतहट्टी चौराहे पर कौमी एकजुटता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनवारुल हक गुड्डू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बाबूसिंह कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि कलीम गौसी शेख व पूर्व विधायक नदीम जावेद रहे। वहीं व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, निखिलेश सिंह, डा. शकील, मसूद मेंहदी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई। इसके बाद कारी महमूद ने नातेनबी पढ़ा। मौलाना वशीम अहमद शेरवानी ने तकरीर किया। बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही अच्छा है। जौनपुर में सभी धर्मों के लोग एक मंच पर रहते हैं यही यहां की सबसे बड़ी खूबसूरती है। वहीं समाजसेवी शेख कलीम गौसी ने अपनी तकरीर में कहा कि जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब देखकर दिल खुश होता है। यहां के मंच पर सभी धर्मों के लोग रहते हैं यह सबसे अच्छी बात है। इससे पूरे देश में जौनपुर का नाम होता है। अध्यक्षता कर रहे अनवारुल हक ने कहा कि आज जो यह रौनक है वह अन्जुमन व अखाड़ों, सजावट कमेटियों का बड़ा योगदान है जिससे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आये हुए सभी मेहमानों का सम्मान अदा किया गया। इस दौरान बतौर अतिथि निखिलेश सिंह व श्रवण जायसवाल ने कहा कि शहर में ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए जिससे समाज में एक बड़ा व अच्छा संदेश पहुंचे। औलिया सीरत कमेटी के सदर शकील मुमताज व जनरल सेक्रेटरी शाहिद मंसूरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। पूर्व विधायक अरशद खान ने बताया कि जुलूस औलिया मस्जिद से अपनी पुरानी परम्परा की तरह शुरू होकर अटाला मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। कमेटी कन्वीनर सम्स तबरेज ने सभी अन्जुमन के लोगों का माला पहनाकर धन्यवाद अदा किया। वहीं कमेटी के राजा नवाब, अंसार इदरीसी, फिरोज अहमद पप्पू ने शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर पूर्व सदर सद्दाम हुसैन, हफीज शाह, साजिद अलीम, सभासद शहनवाज मंजूर, डा. शकील, हाजी इमरान, निजामुद्दीन अंसारी, जावेद अजीम, मो. फैज दोनू, नुरुद्दीन मंसूरी, अकरम मंसूरी, तबरेज शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन कमालुद्दीन अंसारी व सलमान शेख ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news