Jaunpur : ​​विदेश भेजने के नाम पर एक लाख की ठगी

खुटहन, जौनपुर। विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवक से एक लाख की ठगी किए जाने व उसे फर्जी वीजा और पासपोर्ट उपलब्ध कराने के दो आरोपितों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित आपस में सगे भाई हैं। वे गाजीपुर जिले के निवासी हैं। पिलकिछा गांव के नकबी पुरवा निवासी रवी गौतम पुत्र गुलाब शिक्षित बेरोजगार हैं। वह लगभग पांच माह पूर्व काम धंधे की तलाश में गाजीपुर जिले में गया था। जहां उसकी मरदह थाना अन्तर्गत बदौली गांव निवासी सगे भाई उदयभान राजभर व चंद्रभान राजभर से मुलाकात हो गई। आरोप था कि दोनों भाइयों ने उसे मलेशिया में नौकरी दिलाने की बात कही। रवी उनकी बातों में आकर विदेश भेजने के नाम पर उन्हें 66 हजार गूगल पे और 34 हजार घर बुलाकर नकद दे दिया। महीनों बीत जाने पर जब विदेश भेजने का दबाव बनाया जाने लगा तो दोनों आरोपितों ने फर्जी बीजा और पासपोर्ट उसे लाकर थमा दिए। बाद में उससे और पैसों की मांग की जाने लगी। बीजा पासपोर्ट फर्जी होने की जानकारी होते ही वह पछताने लगा। उन्हें और पैसे देने के बहाने गत 10 सितंबर को दोनों आरोपितों को पिलकिछा गांव बुलाया गया। जहां उनसे अपने एक लाख वापस मांगे जाने पर वे दोनों मारपीट शुरू कर दिए। घटना की सूचना थाने पर दी गई। कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई। वहां भी न्याय ने मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। जिसके आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, दलित उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534