बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन भोजपुरी एक्टर और गायक समर सिंह के देवी गीतों से उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। बता दें कि तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन में कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं चौकियां धाम के महंत विवेकानंद पंडा सहयोगी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रियंका और गायक दीपक पाठक ने देवी गीत से लोगों को भक्तिमय रसपान कराया। इसके बाद भोजपुरी अभिनेता और प्रसिद्ध गायक समर सिंह ने एक से बढ़कर एक देवी गीत की प्रस्तुति देकर पंडाल का माहौल भक्तिमय बना दिया।
अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सतीश जयकृष्ण तिवारी ने कलाकारों का स्वागत किया। साथ ही समर सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु तब उत्साहित हो गये जब उनके बीच मंच पर भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेत्री अंजना सिंह माता शीतला के धाम में दर्शन कर सीधा मंच पर पहुंचीं। अंजना ने माइक थामते ही जोर से शीतला चौकियां माता की जय का 5 बार उद्घोष लगाया। इसके बाद देवी गीत निमिया के ढार मईया गाकर दर्शकों को भाव—विभोर कर दिया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, महंत विवेकानंद पंडा, पत्नी पूनम पंडा ने सभी कलाकारों और गायकों को माता की चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देर रात तक भक्ति गीतों का कार्यक्रम चलता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या के आयोजक एक्टर आशीष माली ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर चेयरमैन मनोरमा मौर्य, पूनम पंडा, ऋचा सिंह, नेहा सिंह, यश पंडा, आकांक्षा रानी, आशीष मिश्र, विकास पंडा, राजेश पंडा, मोनी पंडा, चंद्रदेव पंडा, टप्पू पंडा, लड्डू पंडा, राजन पंडा, अभिषेक पंडा, विजय पंडा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news