जौनपुर। भारत विकास परिषद् शौर्य शाखा ने बसंत पंचमी उत्सव एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती महावीर कान्वेंट स्कूल नखास में छात्र/छात्राओं के बीच मनायी। कार्यक्रम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ से हुआ जिसके बाद सरस्वती वन्दना और वन्देमातरम् गीत हुआ। स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की आरती की और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथि जयशंकर सिंह ने नेता जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया। शाखा सचिव अवधेश गिरि ने मां सरस्वती जी को नमन करते हुए बच्चों को बताया कि प्रतिदिन मां सरस्वती का पूजन कर आशीर्वाद लेना प्रारंभ करें। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक अतुल जायसवाल ने बसंत पंचमी की महत्ता को बताते हुये नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। अन्त में रमेश श्रीवास्तव प्रकल्प प्रमुख महापुरुष जयन्ती ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनार्दन पांडेय कोषाध्यक्ष, अतुल मिश्रा सह कोषाध्यक्ष, नित्यानंद पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, लवकुश अग्रहरि, सुनीता श्रीवास्तव, हिमाली श्रीवास्तव, मिताली, रागिनी सिंह, साधना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news