Jaunpur : ​शारीरिक सुदृढ़ता के लिये जीवन में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण: डा. अवनीश

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कनौरा गांव में आयोजित कनौरा प्रीमियम लीग में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वीपीए सचिव व सत्कार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ अवनीश सिंह ने फीता काटते हुये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देवगांव ने मचहटी को परास्त कर जीत हासिल की। इस बाबत खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ अवनीश ने कहा कि कनौरा गांव में जल्द ही प्लेग्राउंड बनाया जाएगा, क्योंकि शारीरिक सुदृढ़ता के लिए जीवन में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आर्थिक सुदृढ़ता के लिए रोजगार की। अगर ये दोनों चीजे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क हमेशा मजबूत रहता है। गाँव और क्षेत्र के आस-पास के बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा निःशुल्क या कम फीस में उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी सबल बने। इस अवसर पर हर्ष सिंह, प्रशांत जी, रजनीश सिंह, प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव, करिया पंडित, शुभम सिंह, जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, रोनित जी, ओमकार समेत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534