राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरजी गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव उसके घर के सामने बने गेट के पिलर से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान सुनील राजभर (30) पुत्र सुरेश राजभर के रूप में हुई है, जो गांव में चिकित्सक के रूप में कार्य करते थे। मृतक की मां सुनीता देवी ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि पोटरिया गांव निवासी एक युवक ने कुछ दिन पहले उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि उसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील की हत्या की और बाद में शव को गेट के पिलर के सहारे गमछे से बांधकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। सुनीता देवी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे गांव के बच्चे ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे, तभी उन्होंने शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही जब वह घर के बाहर आईं, तो देखा कि उनके पुत्र का शव गेट के पिलर में लगे सरिया से गमछे के सहारे बंधा हुआ था। शव की स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news