विकास यादव @ नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में श्री यादवेश इण्टर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल मुकाबलें में गुरुवार को सोनानन्दन बक्शा की टीम उपविजेता खेमपुर सुजानगंज को 2-1 से पराजित कर फाइनल विजेता बन गई।
सुबह शुरू हुए पहले मुकाबले में सोनानन्दन बक्शा ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज ने 9 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरे मुकाबलें में सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेमपुर सुजानगंज की टीम 120 रन ही बना सकी।
तीसरे फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज की टीम ने निर्धारित ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर यादवेश क्रिकेट का फाइनल विजेता बन प्रतियोगिता की विजेता बन गई। विजेता सोनानन्दन बक्शा के कप्तान को प्रतियोगिता के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कलीम गौसी शेख, युवा सपा नेता अजय यादव डिम्पल, जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव एवं प्रधान ज्योति यादव द्वारा ट्राफी के साथ 1,21,042 रुपया नगद तथा उपविजेता राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज खेमपुर सुजानगंज के कप्तान को उपविजेता ट्राफी के साथ 71,042 रुपया नगद प्रदान दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज सोनानन्दन बक्शा के दीपांशु को 31042 रुपया दिया गया जबकि मैन ऑफ द मैच राहुल को 11042 रुपया दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज अभय, बेस्ट गेंदबाज आकाश गुप्ता, बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार हिमांशु एवं बेस्ट क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दीपांशु को दिया गया। मैच की कमेंट्री दीपक यादव, विनोद यादव, सौरभ यादव, कुंदन सोनी ने किया। स्कोरिंग आकाश यादव, भीम राव, विमल यादव एवं आनलाइन प्रसारण मो. शम्स आलम ने किया। यादवेश क्रिकेट मेला के समापन के उपरांत आयोजक मंगल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
सुबह शुरू हुए पहले मुकाबले में सोनानन्दन बक्शा ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज ने 9 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरे मुकाबलें में सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेमपुर सुजानगंज की टीम 120 रन ही बना सकी।
तीसरे फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज की टीम ने निर्धारित ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर यादवेश क्रिकेट का फाइनल विजेता बन प्रतियोगिता की विजेता बन गई। विजेता सोनानन्दन बक्शा के कप्तान को प्रतियोगिता के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कलीम गौसी शेख, युवा सपा नेता अजय यादव डिम्पल, जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव एवं प्रधान ज्योति यादव द्वारा ट्राफी के साथ 1,21,042 रुपया नगद तथा उपविजेता राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज खेमपुर सुजानगंज के कप्तान को उपविजेता ट्राफी के साथ 71,042 रुपया नगद प्रदान दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज सोनानन्दन बक्शा के दीपांशु को 31042 रुपया दिया गया जबकि मैन ऑफ द मैच राहुल को 11042 रुपया दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज अभय, बेस्ट गेंदबाज आकाश गुप्ता, बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार हिमांशु एवं बेस्ट क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दीपांशु को दिया गया। मैच की कमेंट्री दीपक यादव, विनोद यादव, सौरभ यादव, कुंदन सोनी ने किया। स्कोरिंग आकाश यादव, भीम राव, विमल यादव एवं आनलाइन प्रसारण मो. शम्स आलम ने किया। यादवेश क्रिकेट मेला के समापन के उपरांत आयोजक मंगल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news