Jaunpur : ​बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान को लेकर हुआ कार्यक्रम

तरूण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान अंतर्गत स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बदलापुर सुनील चंद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ अपराध भी है, इसलिए हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि बाल विवाह रोकने में समाज को जागृत करें और अगर ऐसा कहीं हो रहा है, उसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा संबंधित विभाग को दे। उन्होंने उपस्थित लोगों से संकल्प भी कराया। इसके पहले जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन शिवम सिंह ने बाल विवाह से होने वाले प्रभाव पर प्रकाश डालते दिए कहा कि इससे लड़की और लड़के का विकास अवरूद्ध हो जाता है। उन्होंने इसे अपराध की संज्ञा देत हुए कहा कि ऐसा करने में जो भी सम्मिलित रहते हैं। चाहे टेंट वाला हो, डीजे वाला हो, पुरोहित बाराती सहित सभी अपराधी माने जाते हैं। जानकारी होने पर सब के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय, उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र, आनंद राय, मनोज सिंह, सुभाष द्विवेदी, राम भवन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534