जौनपुर। जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन परिसर में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद पुलिस परेड की सलामी ली। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित करते हुये उनका मनोबल बढ़ा। साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रवादी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भाव—विभोर कर दिया।
इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास में अत्यंत गर्व का दिन है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 में देश का संविधान लागू हुआ और हमारा देश एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न गणराज्य बना। ऐतिहासिक अवसर पर सबसे पहले संविधान निर्माताओं डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि और त्याग से हमें लोकतंत्र की यह मजबूत नींव मिली। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, जनपद न्यायाधीश सुशील शशि, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी, आईपीएस गोल्डी गुप्ता सहित तमाम गणमान्य जन, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news