Jaunpur : ​चौकियां धाम के सरोवर का नहीं चल रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में स्थित पवित्र सरोवर के पानी को निरंतर शुद्ध करने के लिए लगा वाटर ट्रीटमेंट काफी दिनों से बंद पड़ा है। साफ सफाई न होने के कारण चेंबर के अन्दर झाड़ियां उग आई हैं। इसे चालू करवाने की सुध जिला प्रशासन एवं नगर पालिका नहीं ले रहा है। बता दें कि वर्ष 2019 में सुन्दरीकरण के तहत स्वीकृत धन से सरोवर के पानी को शुद्ध करने के लिये डब्लूयूटीपी लगवाया गया। शुरुआत में एकाध बार ट्रीटमेंट प्लांट चला, फिर बंद हो गया। अब प्लांट खुद अपनी दुर्दशा को प्राप्त हो चूका है जिसे जीर्णोद्धार की जरूरत है। पानी शुद्ध करने के लिए बने लगभग छ: से सात चेम्बर में काई गंदगी से भरे हुये हैं।वर्तमान में प्लांट एकदम बेकार पड़ा हुआ है।
बता चलें कि कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश सचिव दयाशंकर मिश्र ने शीतला चौकियां में निरीक्षण के दौरान सरोवर में गंदा पानी जाने से रोकने, उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिये कछुआ व मछलियों को छोड़ने की बात कही थी। साथ ही जलीय जीव सुरक्षित रहें, इसके लिये डब्लूयूटीपी से निरंतर पानी शुद्ध करने की बात भी उन्होंने कही थी लेकिन जिला प्रशासन के लिये 'ढाक के तीन पात' वाली कहावत चरितार्थ हुई। परिणामस्वरुप सरोवर के गंदे पानी सहित अन्य कारणों से कई बार में सरोवर की कई कुंतल मछलियां मर चुकी हैं। इसके बाद भूतपूर्व सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी नें डब्लूयूटीपी का निरिक्षण कर इसकी साफ सफाई कराकर चालू करने का निर्देश दिया था। उनका कहना था कि यदि वोल्टेज की समस्या हो तो सोलर पैनल लगाया गया है और उसे चलाया जाय लेकिन काम को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई।
हाल ही में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सरोवर के समीप पौधरोपण किया था लेकिन उनकी भी निगाह विकास कार्यों की दुर्दशा पर नहीं पड़ी। वहीं पौधरोपण के दौरान जिम्मेदार अधिकारी बगले झांकते रहे। सरोवर की सीढ़ियों पर सुन्दरीकरण के लिये रंग—बिरंगी लाइटें लगायी गयी थीं। महज़ कुछ महीनों चलने के बाद सभी लाइटें खराब हो चुकी हैं।

डब्लूयूटीपी ऐसे करता है कार्य
लगभग छ: से सात चेम्बर बनाये गये हैं। स्टार्टर पैनल से मोटर द्वारा सरोवर के गंदे पानी को खींचकर प्रथम चेम्बर में भरा जायेगा जहाँ से फ़िल्टर की प्रक्रिया शुरू होती है। छानने व अवसादन प्रक्रिया से होकर धीरे—धीरे पानी सभी चेम्बर से होकर एकदम शुद्ध रूप में वापस सरोवर में गिरता है।

क्या बोले ईओ साहब
नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीते दशहरे के आस—पास चालू कराया गया था। उसे देखवाते हैं कि क्या समस्या है। कमी दूर करके पुनः चालू कराया जायेगा।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534