Jaunpur : ​मनरेगा कानून लागू किये जाने को लेकर बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन

अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला में खंड विकास अधिकारी को कांग्रेस पदाधिकारियों ने मनरेगा कानून लागू किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा और ज्यादा से ज्यादा मनरेगा में काम दिए जाने की मांग किया। बता दें कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुये मांग किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी ग्रामीण योजना बहाल की जाय। यह गरीबों जरूरतमंदों के लिए यह बहुत उपयोगी है। इसे लागू किया जाय। सरकार गरीबों का रोजगार छिनना चाहती है, इसे रोक लगाई जाय, इसलिए मनरेगा कानून को बंद न किया जाए, बल्कि से गरीबों का उपयोग के लिए लागू किया जाय और पारदर्शी बनाया जाय। इस अवसर पर सूरज यादव, राजू यादव, अल्ताफ, कपिल कुमार, सचिन कुमार, इफरोज, इस्लाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534