Jaunpur : ​बसन्त पंचमी पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने भोजन व प्रसाद बांटा

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। बसंत पंचमी पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने एक स्कूल में प्रसाद वितरण एवं मालिन, बस्ती में भोजन वितरण कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम पुराना चौक में स्थित स्कूल में हुआ जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों के बीच सेवाभाव के साथ भोजन एवं प्रसाद का वितरण कर सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सरस्वती मां की पूजा अर्चना एवं हवन सभी पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगीता जायसवाल रहीं। सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रहरी, कार्यक्रम संयोजक दीपिका गुप्ता सहित अन्य सदस्य बुलबुल अग्रहरी, नूपुर अग्रहरि, ज्योति गुप्ता, रंजना सेठ, रूपम जायसवाल, लायंस जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि की उपस्थिति रही। वहीं सपना गुप्ता एवं आकाश गुप्ता की पहल पर जरूरतमंदों में भोजन वितरण हुआ। इस दौरान लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुये ऐसे सेवा कार्यों को आगे भी जारी रखने की बात कही गयी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534