जौनपुर। नगर के जोगियापुर स्थित शिव गोपाल घाट पर उषा जायसवाल प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा ने चाइनीज मांझा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने अभिभावक एवं बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा आज मौत का मांझा बन चुका है जिससे हमारे जनपद के दो नौजवानों संदीप तिवारी और डॉ. समीर नामक नवयुवक की मौत हो चुकी है। उनके परिवार बिखर गए। यह जनपद के लिए बहुत शर्मनाक घटना है। जिला प्रशासन इस चीनी मांझे को रोकने के लिए जो कदम उठाने चाहिए अब तक नहीं उठा पाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त दोनों परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए जिससे उनके परिवार का जीवकोपार्जन सुचारू रूप से चल सके। हम सभी लोग इस बात के लिए सचेत रहें कि चाइनीज मांजे का उपयोग कहीं भी होता रहे तो उसे रोकने का काम करें। किसी भी दशा में हमें मानवता को ऊपर रखते हुए अपने थोड़े शौक पर रोक लगानी होगी। हमारा यह कार्यक्रम एक दायित्व के रूप में हमेशा चलता रहेगा। चाइनीज मांझा मौत का मांझा है, इस बात को जनपद जौनपुर के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना है। यही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर सुशीला यादव विधानसभा अध्यक्ष, पूनम यादव विधानसभा महासचिव, राधा यादव, शालिनी यादव, पिंकी गुप्ता, पूनम निषाद, रंजना निषाद, प्रीति जायसवाल सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news