Jaunpur : ​बस व ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, बड़ा हादसा टला

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चौराहा स्थित पुलिस बूथ के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। वाराणसी से अयोध्या जा रही सवारी से भरी रोडवेज बस और शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन संयोगवश किसी यात्री, चालक या खलासी को कोई चोट नहीं आई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्री घबराकर नीचे उतर आए, वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अनिल पाठक पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था सुचारु कराने में जुट गये।
टक्कर के कारण ट्रक का एक चक्का जाम हो गया जिससे उसे सड़क से हटाने में काफी परेशानी हुई। काफी मशक्कत के बाद दूसरी ट्रक की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को आगे बढ़वाया गया, तब जाकर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और स्थिति पर नजर बनाए रखी।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बस में सवार सभी यात्री, चालक और खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं। देर रात का समय होने और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534