
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के करौरा गांव में ग्राम प्रधान रेनू देवी के द्वारा एक ही परिवार के तीन सदस्यों का अलग अलग जॉब कार्ड बना दिया, जबकि मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार इन सबका एक ही जॉब कार्ड बनाया जाना चाहिए। गांव के ही संजीव कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखने के साथ ही आनलाइन पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। शिकायत में उन्होंने बताया कि गांव के शिवाकांत पुत्र रामकैलाश, सुमन पत्नी शिवाकांत एवं सोनी पुत्री शिवाकांत का अलग-अलग जॉब कार्ड बनाया गया। इन तीनों व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से 154 दिन कार्य किया गया जो निर्धारित दिनों से 54 दिन अधिक है। इसी प्रकार वर्ष 2024- 25 में सुनील पुत्र केशरी प्रसाद एवं मनीषा पत्नी सुनील का भी अलग-अलग जॉब कार्ड बनाकर 112 दिन कार्य किया गया। इसी क्रम में उषा देवी पत्नी सालिकराम, अभिषेक पुत्र सालिकराम, निशा पुत्री सालिकराम का भी अलग अलग जॉब कार्ड बनाकर 100 दिनों के सापेक्ष 164 दिन मजदूरी करके धन निकल गया। इसी प्रकार सुरेश पुत्र शीतला प्रसाद एवं इनकी पत्नी बम्मा देवी का भी अलग-अलग जॉब कार्ड बनाकर 126 दिन की मजदूरी निकाली गई। शिकायत की जांच करने पहुंचे एडीओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी आरोप सही पाए गए हैं। रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि उच्च अधिकारियों को उनके विषय में सूचना भेज दिया गया है और ग्राम प्रधान को जानकारी दे दी गई है। कार्रवाई में सरकारी पैसे की रिकवरी की जाएगी।