Jaunpur : ​आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर मोहल्ला निवासी दुर्मिला देवी (40 वर्ष) पत्नी पप्पू लाल सोनकर की आग से झुलसने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 4 जनवरी दिन रविवार को लगभग सुबह 10:30 बजे उस समय हुआ जब वे अपने घर में अकेली आग जलाकर ताप रही थीं। बताया गया कि इसी दौरान अचानक आग ने उनकी साड़ी को पकड़ लिया। आग लगने का एहसास होते ही उन्होंने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर वे जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। घायलावस्था में उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया जिसके बाद बेहतर उपचार हेतु लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान 10 जनवरी को शाम लगभग उनकी मौत हो गयी। निवास पर शव आते ही परिवार के साथ मोहल्ले वाले भी शोकाकुल हो गये।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534