Jaunpur : ​विज्ञान प्रदर्शनी मेले का उद्देश्य छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना: सांसद

अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गणेश चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन हुआ जहां छात्र—छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्र—छात्राओं का वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना जिससे छात्रों की मानसिक विकास का विकास होता है। राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मंच मिले।
विद्यालय के प्रबंधक त्रिभुवन मौर्या ने कहा कि छात्र—छात्राओं ने जल संरक्षण श्वास नली कोशिका और पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जिससे फोन में वैज्ञानिक सोच व्यवहारिक मिल सके। प्रदर्शनी मेरे से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक विकास होता है। इससे छात्र—छात्राओं का मानसिक विकास होता है और नवीनीकरण उर्जा उत्पन्न होती है।
इसी क्रम में प्रधानाध्यापक शिवम मौर्या ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य केवल पुरस्कार प्राप्त कर लेना ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अनुरूप रहते हुए पर्यावरण में पाए जाने वाले प्रत्येक प्राकृतिक तत्व का उपयोग करके संतुष्ट जीवन जीना। कार्यक्रम का संचालन प्रभात मौर्या ने किया। जीत लाल यादव गायक ने कार्यक्रम का समापन किये।
इस अवसर पर लाल बहादुर, अशोक मौर्य, रामधनी, दीपक आर. विश्वकर्मा, सपा नेता तिलकधारी मौर्या, विनोद मौर्या, अमित मौर्या, रामसूरत मौर्या, तेजू मौर्या, प्रधान पारसनाथ यादव, सतेंद्र यादव, रमेश चंद्र मौर्या सहित विद्यालय के तमाम छात्र—छात्रा उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534