शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में रविवार को जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार आशीष कुमार सिंह रहें। अध्यक्षता प्राचार्य डा तबरेज आलम ने किया। वहीं संचालन रियाज अहमद ने और आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य मो शाहिद नईम किया।
इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार मतदान हैं। मतदाता अपने अधिकार का उचित प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान कर सकता हैं। अपने अगल बगल के पड़ोसी देशों बांग्लादेशी, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि का उदाहरण देते हुए लोकतंत्र के महात्म्य कों परिभाषित किया। कोई भी मतदाता जो 18 वर्ष का होने वाला है, तत्काल पंजीकरण करा लें। छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम अथवा आनलाइन भी मतदाता बना जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मतदान की शपथ तहसीलदार ने दिलाया। शपथ के बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम हुए। प्राचार्य डा. तबरेज आलम ने कहा कि आज के युवाओं को देश के सर्वांगीण विकास में अगर योगदान देना है तो उनको एक अच्छी सरकार का चयन अपने मत से करना है। वर्तमान में अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है तो सभी अपने मत का शत—प्रतिशत योगदान करें तभी जाकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा।
इस अवसर पर डा. इमरान अहमद, ओम प्रकाश चौरसिया, डा अनामिका मिश्रा, डा शिव प्रसाद यादव, शाहबाज़ आलम, डा अमित गुप्ता, डा. राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार मतदान हैं। मतदाता अपने अधिकार का उचित प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान कर सकता हैं। अपने अगल बगल के पड़ोसी देशों बांग्लादेशी, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि का उदाहरण देते हुए लोकतंत्र के महात्म्य कों परिभाषित किया। कोई भी मतदाता जो 18 वर्ष का होने वाला है, तत्काल पंजीकरण करा लें। छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम अथवा आनलाइन भी मतदाता बना जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मतदान की शपथ तहसीलदार ने दिलाया। शपथ के बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम हुए। प्राचार्य डा. तबरेज आलम ने कहा कि आज के युवाओं को देश के सर्वांगीण विकास में अगर योगदान देना है तो उनको एक अच्छी सरकार का चयन अपने मत से करना है। वर्तमान में अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है तो सभी अपने मत का शत—प्रतिशत योगदान करें तभी जाकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा।
इस अवसर पर डा. इमरान अहमद, ओम प्रकाश चौरसिया, डा अनामिका मिश्रा, डा शिव प्रसाद यादव, शाहबाज़ आलम, डा अमित गुप्ता, डा. राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news