विकास यादव @ नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चितौड़ी गांव में स्थित लखैया स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में जौनपुर की टीम चितौड़ी को 17 रनों से हराकर रोमांचक मुकाबले में टीम विजेता बन गई। मैच समापन के मुख्य अतिथि परवेंद्र सिंह ने विजेता टीम के कप्तान अंश सिंह को ट्राफी व 31 हजार रुपये नगद तथा उपविजेता टीम के कप्तान अंकुर सिंह को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किये। मैन ऑफ मैच लड्डू एवं मैन ऑफ द सीरीज का ईनाम निखिल सिंह को दिया गया।
क्रिकेट फाइनल मुकाबले में जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितौड़ी की पूरी टीम सभी विकेट खोकर मात्र 81 रन ही बना सकी। मैच समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये।
इस अवसर पर ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सिंह वीआईपी, राय अभय सिंह, रतन सिंह, सोनल पाठक, पूर्व प्रधान नीरज सिंह, सुनील सिंह, महामंत्री चेतन सिंह, भाष्कर सिंह, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, सचिन पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कमेंट्री जलील खान ने किया।
020
इस अवसर पर ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सिंह वीआईपी, राय अभय सिंह, रतन सिंह, सोनल पाठक, पूर्व प्रधान नीरज सिंह, सुनील सिंह, महामंत्री चेतन सिंह, भाष्कर सिंह, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, सचिन पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कमेंट्री जलील खान ने किया।
020
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news