जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना के तत्वावधान में EPS–Effective Public Speaking Training (Effective Public Speaking) का आयोजन हुआ जहां संस्थाध्यक्ष सरला महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास के साथ प्रभावशाली वक्तत्व कला एवं आत्मविश्वास को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पीआर मार्केटिंग गायत्री जायसवाल द्वारा किये गये आस्था पाठ से हुई जिससे वातावरण सकारात्मक एवं प्रेरणादायक बन गया।
प्रशिक्षण सत्र में मुख्य प्रशिक्षक विनायक गुप्ता जोन ट्रेनर (मंडल उपाध्यक्ष रीजन बी) ने पब्लिक स्पीकिंग, बॉडी लैंग्वेज, मंच भय से मुक्ति, आत्मविश्वास एवं प्रभावी प्रस्तुति की बारीकियों को सरल एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।सत्र अत्यन्त इंटरैक्टिव रहा और सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर/कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप, अभिलाष श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, मीनू बरनवाल, अनीता गुप्ता, रोशनी केसरवानी, चंदा बरनवाल, ज्योति शाह, संचिता बैंकर, ज्योति यादव, संजू सेठ, सुधा सेठ, अनुराधा श्रीवास्तव, संध्या वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के उपरांत जनरल बॉडी की बैठक हुई जहां आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुये सभी सदस्यों ने अपने विचार भी व्यक्त किये। बैठक में संस्था के भविष्य के कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर सहमति बनी। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने EPS Training को अत्यन्त उपयोगी, प्रेरणादायक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष ने प्रशिक्षक एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के और भी प्रशिक्षण आयोजित करने की प्रतिबद्धता जतायी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news