राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। लुंबिनी–दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी मोहम्मद रईस (50 वर्ष) पुत्र अब्दुल लतीफ रोज की तरह मानीकला स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह मनेछा गांव में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट वीडीआई कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार वाहन समेत सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।घटना के बाद आस-पास के लोग और राहगीर मौके पर जुट गये। लोगों को एकत्र होता देख कार सवार मौके से फरार हो गया। हालांकि वहाँ लोगों ने कार का नंबर नोट कर तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस द्वारा फरार कार चालक की तलाश की जा रही है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news