शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुइथाकला ब्लाक अन्तर्गत नेकी घर टीम ने सैकड़ों गरीब, बेसहारा, वृद्ध, दिव्यांगों के बीच गर्म कपड़े व कम्बल वितरण करते हुये दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन भी कराया। जनपद के सबसे आखिरी छोर पर बसे गंगोली एवं चिलबिली के बीच चम्पानगर बाजार में संस्था के संस्थापक डा. सर्वेश कुमार का जन्मदिन मानव सेवा मानव द्वारा के रूप में मनाया गया जहां आस—पास के गांव से सैकड़ों जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कम्बल प्रदान किये गये। तमाम दिव्यांगजनों को जांचोपरान्त कृत्रिम अंग हेतु भारत सरकार की एम्लिको संस्था के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया। कम्बल पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। आज टीम के साथ कम्बल वितरण करने हेतु युवा समाजसेवी उदयभान मौर्य उर्फ यूबी ने पहुंचकर वृद्धजनों का सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कहा कि नेकी घर टीम समाज के सबसे निचले तबके की सेवा कर रहा है जबकि सम्पन्न लोगों को इस तरह की मदद करने में शर्म आती है। ऐसे लोगों के बीच सेवा का मौका मिला जिसके लिये मैं आभार व्यक्त करता हूं। वृद्धों एवं दिव्यांगों से उदयभान जी ने वादा किया कि जब कभी भी सेवा की जरूरत पड़े तो आपके साथ आपका बेटा खड़ा मिलेगा। नेकी घर निश्चित रूप से निस्वार्थ भाव से मानव सेवा का कार्य कर रही है जिसके सहयोग के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। इसी क्रम में संकल्प सेवा परिवार के संस्थापक शम्स तबरेज खान ने बताया कि संस्था से जुड़ने पर बेटी की विवाह की पूरी जिम्मेदारी संस्था द्वारा ली जाती है। विषम परिस्थिति में संस्था द्वारा आर्थिक मदद की जाती है। ऐसे जरूरतमंदों से उन्होंने संस्था से जुड़कर लाभ उठाने की अपील किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा. आरएन प्रजापति, अखिल गुप्ता, शंकर गुप्ता, आशु प्रजापति, चौथी राम गुप्ता, एखलाक, सुरेंद्र प्रधान, मनजीत गुप्ता, राजेंद्र विश्वकर्मा, विनोद पाठक, राहुल शर्मा, पवन मौर्य, महेंद्र मौर्य, लवकुश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news